कुल पेज दृश्य

17 दिसंबर 2016

सोया डीओसी का निर्यात नवंबर में बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। नवंबर महीने में सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 51,805 टन का हुआ है जबकि अक्टूबर महीने में इसका निर्यात केवल 3,177 टन का ही हुआ था। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले आठ महीनों अप्रैल से नवंबर के दौरान सोया डीओसी का कुल निर्यात 68,470 टन का हो चुका है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 55,889 टन का ही हुआ था।
जानकारों के अनुसार घरेलू बाजार सोया डीओसी की कीमतों में कीमतों में आई गिरावट से आगामी दिनों में इसके निर्यात में और बढ़ोतरी होने का अनुमान है। घरेलू बाजार में इंदौर में सोया डीओसी का भाव 23,500 रुपये और कोटा मंडी में भाव 24,000 रुपये प्रति टन चल रहे हैं। उत्पादक मंडियों में सोयाबीन के भाव 2,850 से 2,950 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि सोयाबीन की दैनिक आवक 3.5 से 4 लाख क्विंटल की हो रही है।
उद्योग के अनुसार चालू सीजन में सोयाबीन की पैदावार बढ़कर 100 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि यूएसडीए के अनुसार फसल सीजन 2016-17 में भारत में सोयाबीन की पैदावार 115 लाख टन होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि घरेलू बाजार में सोयाबीन की उपलब्धता ज्यादा होने के कारण चालू फसल सीजन में सोया डीओसी का निर्यात पिछले दो साल की तुलना में ज्यादा होगा। भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी के भाव नवंबर महीने में घरकर 367 डॉलर प्रति टन रहे, जबकि अक्टूबर महीने में इसके भाव 408 डॉलर प्रति टन थे। ............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: