कुल पेज दृश्य

31 दिसंबर 2016

मसूर की बुवाई यूपी में ज्यादा, मध्य प्रदेश में पिछले साल के बराबर

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में जहां उत्तर प्रदेश में मसूर की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है, वहीं मध्य प्रदेश में इसकी बुवाई पिछले साल के बराबर ही हुई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार देशभर में अभी तक मसूर की बुवाई बढ़कर 16.07 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 13.51 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी। सामान्यतः मसूर की बुवाई 14.79 लाख हैक्टेयर में होती है।
प्रमुख उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चालू रबी में मसूर की बुवाई बढ़कर 6.44 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में केवल 4.36 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी। उधर मध्य प्रदेश में चालू रबी में मसूर की बुवाई 5.74 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में भी राज्य में मसूर की बुवाई 5.74 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी।
अन्य राज्यों में पश्चिमी बंगाल में मसूर की बुवाई 1.04 लाख हैक्टेयर में, बिहार में 2.06 लाख हैक्टेयर में, असम में 0.31 लाख हैक्टेयर में, छत्तीगढ़ में 0.20 लाख हैक्टेयर में और उत्तराखंड में 0.15 लाख हैक्टेयर में मसूर की बुवाई हुई है।...........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: