कुल पेज दृश्य

14 दिसंबर 2016

कमजोर निर्यात मांग से कपास की कीमतों में और गिरावट की उम्मीद

आर एस राणा
नई दिल्ली। कपास में निर्यातकों की मांग कमजोर होने से मौजूदा भाव में और भी 1,000 से 1,500 रुपये प्रति कैंडी (एक कैंडी-356 किलो) की गिरावट आने का अनुमान है। गुजरात की अहमदाबाद मंडी में शंकर-6 किस्म की कपास का भाव 38,000 से 39,000 रुपये प्रति कैंडी चल रहा है जबकि सभी उत्पादक राज्यों को मिलाकर कुल दैनिक आवक करीब 1.40 से 1.50 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) की हो रही है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में उत्पादक मंडियों में कपास की दैनिक आवक में और बढ़ोतरी होगी।
पहली अक्टूबर 2016 से चालू हुए सीजन में 27 नवंबर 2016 तक कपास की कुल आवक 45.43 लाख गांठ की ही हुई है, जोकि पिछले साल की तुलना में कम है। नवंबर महीने में कुल आवक 34 लाख गांठ की हुई है। चालू सीजन में अभी तक कपास का निर्यात केवल 10 से 12 लाख गांठ का ही हुआ है जोकि पिछले साल की तुलना में करीब 35 फीसदी कम है। माना जा रहा है कि चालू फसल सीजन 2016-17 में पाकिस्तान द्वारा केवल 7 से 8 लाख गांठ कपास का आयात किया जायेगा, जबकि पिछले सीजन में पाकिस्तान ने 25 लाख गांठ कपास का आयात किया था। चालू सीजन में पाकिस्तान में कपास की पैदावार पिछले साल की तुलना में ज्यादा हुई है, इसलिए वहां उपलब्धता ज्यादा है।
निर्यातकों के अनुसार चालू फसल सीजन 2016-17 में कपास का निर्यात घटकर 50 लाख गांठ के करीब ही होने का अनुमान है जोकि पिछले साल की तुलना में कम होगा। कॉटन एसोसिएषन ऑफ इंडिया (सीएआई) के अनुसार चालू सीजन में कपास की पैदावार 356 लाख गांठ होने का अनुमान है जबकि कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार कपास की पैदावार 321.2 लाख गांठ होने का अनुमान है।............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: