कुल पेज दृश्य

02 दिसंबर 2016

चीनी निर्यात में 25 फीसदी की बढ़ोतरी, भाव में नरमी की उम्मीद

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के 26 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में चीनी के निर्यात में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 29.11 हजार टन का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 23.3 हजार टन चीनी का ही निर्यात हुआ था।
इस समय चीनी के निर्यात के पड़ते नहीं लग रहे हैं, केवल पहले के निर्यात सौदों की ही षिपमेंट हो रही है। घरेलू बाजार में चीनी की कीमतों में नरमी बनी हुई है, सप्ताहभर में इसके भाव में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। दिल्ली में चीनी के भाव 3,750 रुपये और उत्तर प्रदेष में चीनी के एक्स फैक्ट्री भाव 3,425 से 3,600 रुपये प्रति क्विंटल रहे। उधर कर्नाटका में चीनी के भाव 3,150 से 3,200 रुपये, महाराष्ट्र में चीनी के भाव 3,200 से 3,250 रुपये और बिहार में चीनी के भाव 3,550 से 3,600 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
चालू पेराई सीजन में मिलों द्वारा पेराई पहले आरंभ करने से चीनी का उत्पादन बढ़ा है जबकि इस समय नकदी की किल्लत होने के कारण खुदरा में व्यापार कर कम हो रहा है। चीनी मिलों पर किसानों के बकाया का दबाव बढ़ रहा है, इसलिए चीनी की कीमतों में नरमी आने का अनुमान है। माना जा रहा है कि मौजूदा भाव में और भी 100 से 125 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है।...........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: