कुल पेज दृश्य

16 दिसंबर 2016

डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर

सोना इस साल की बढ़त कमोबेश गंवा चुका है। जुलाई तक करीब 30 फीसदी रिटर्न देने वाले सोना अब जनवरी के मुकाबले मुश्किल से 6 फीसदी ऊपर रह गया है। अमेरिका में ट्रंप की जीत और उसके बाद ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद सोना करीब 12 फीसदी लुढक गया है। कल इसमें भारी गिरावट आई थी। हालांकि आज ये संभलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद कॉमैक्स पर ये 1130 डॉलर के आसपास है। जो पिछले 11 महीने का निचला स्तर है। चांदी में भी कल भारी गिरावट के बाद आज हल्की रिकवरी है। दरअसल डॉलर 14 साल की ऊंचाई पर चला गया है। वहीं सोने की मांग में भारी कमी आई है। ऐसे में इसकी कीमतों पर दबाव बढ़जा जा रहा है। इस बीच कच्चे तेल में कल की गिरावट के बाद आज रिकवरी आई है। अमेरिका में आज हाउसिंग डाटा आने वाला है। इससे पहले ब्रेंट फिर से 54 डॉलर के ऊपर चला गया है। वहीं डॉलर के मुकाबले आज रुपये में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: