कुल पेज दृश्य

14 दिसंबर 2016

नवंबर में खाद्य तेलों का आयात 12 फीसदी घटा

आर एस राणा
नई दिल्ली। खरीफ में तिलहन की बंपर पैदावार से खाद्य तेलों की उपलब्धता ज्यादा होने के अनुमान से आयातकों द्वारा नवंबर महीने में खाद्य तेलों के आयात सौदे कम मात्रा में किए गए हैं। इसीलिए नवंबर महीनें खाद्य तेलों का आयात 12 फीसदी घटकर 1,175,464 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल नवंबर महीने में 1,155,863 टन खाद्य तेलों का आयात किया गया था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार पहली दिसंबर को बंदरगाहों पर खाद्य तेलों का स्टॉक 655,000 का है। इसमें सीपीओ 220,000 टन के अलावा आरबीडी पामोलीन का स्टॉक 150,000 टन का है। इसके अलावा सोयाबीन डीगम का 180,000 टन, क्रुड सनफलावल तेल का 90,000 टन और सरसों (कनोला तेल) का 15,000 टन का स्टॉक है।
अक्टूबर के मुकाबले नवंबर महीने में आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आयातित आरबीडी पामोलीन का भाव भारतीय बंदरगाह पर अक्टूबर महीने में जहां 709 डॉलर प्रति टन का था, वहीं नवंबर महीने में इसका भाव बढ़कर 729 डॉलर प्रति टन हो गया। इसी तरह से क्रुड पॉम तेल का भाव नवंबर महीने में बढ़कर 729 डॉलर प्रति टन हो गया जबकि अक्टूबर महीने में इसका भाव 704 डॉलर प्रति टन था। क्रुड सोयाबीन तेल का भाव जहां अक्टूबर महीने में 827 डॉलर प्रति टन था, वहीं नवंबर में इसका भाव बढ़कर भारतीय बंदरगाह पर 844 डॉलर प्रति टन हो गया। आरबीडी पामोलीन और क्रुड पाम तेल की कीमतों में अंतर नहीं होने के कारण आयातक आरबीडी पामोलीन का आयात ज्यादा मात्रा में कर रहे हैं।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: