कुल पेज दृश्य

10 नवंबर 2016

सोने में फिर से रिकवरी

कल के ऊपरी स्तर से करीब 50 डॉलर की भारी गिरावट के बाद सोने में फिर से रिकवरी आई है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 0.5 फीसदी बढ़ गया है। फिलहाल सोने में 1290 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। जबकि कल इसका दाम 1337 डॉलर के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। इस बीच चांदी में भी करीब 0.5 फीसदी की तेजी आई है। आज अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े जारी होंगे जिसपर बाजार की नजर टिकी हुई है।

इस बीच कच्चे तेल में सुस्ती कायम है। अमेरिका में भंडार बढ़ने से कीमतों पर दबाव है। कल अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट आई थी जिसके मुताबिक वहां क्रूड का भंडार करीब 24 लाख बैरल बढ़ गया है। हालांकि बेस मेटल्स में मजबूती है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम 16 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। इसमें करीब 3 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। दूसरे मेटल में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। वहीं कल की बढ़त के बाद डॉलर में हल्का दबाव दिख रहा है। ऐसे में रुपये को सपोर्ट मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं: