कुल पेज दृश्य

21 नवंबर 2016

कच्चे तेल में फिर से तेजी

कच्चे तेल में फिर से तेजी लौटी है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 1 फीसदी चढ़ गया है। ब्रेंट का दाम 47 डॉलर के पार है जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड में 46 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल इस महीने के अंत में विएना में ओपेक के सदस्य देशों की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में क्रूड का प्रोडक्शन घटाने का फैसला हो सकता है। हालांकि बार्कलेज ने कहा है कि प्रोडक्शन कटौती पर फैसले के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों पर थोड़ा बहुत ही असर पड़ेगा। क्रूड की कीमतें 50 डॉलर के पार जाने पर फिर से इसके उत्पादन में बढ़त देखने को मिल सकती है।

इस बीच सोना लगातार 9 महीने के निचले स्तर के पास बना हुआ है। कॉमैक्स पर सोने में 1210 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। डॉलर में उछाल से सोने की तेजी पर ब्रेक लग गई है। इस बीच लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है। वहीं निकेल, जिंक और लेड में करीब 1.5 फीसदी की तेजी आई है। डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: