कुल पेज दृश्य

24 नवंबर 2016

दलहन आयात में लगातार बढ़ोतरी, भाव में आयेगी गिरावट

आर एस राणा
नई दिल्ली। दलहन आयात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जबकि खरीफ में घरेलू पैदावार भी ज्यादा है इसलिए आगामी दिनों में दलहन की कीमतों पर दबाव बना रहेगा। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 7 से 13 नवंबर के दौरान दलहन आयात में 16.14 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 2,83,426 टन का हो चुका है जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 2,44,024 टन दलहन का आयात हुआ था। अक्टूबर महीने के आखिर सप्ताह में 1,47,395 टन दलहन का आयात हुआ था।
सरकारी सूत्रों के अनुसार चालू महीने के दूसरे सप्ताह में पीली मटर का आयात 1,93,883 टन का हुआ है जबकि अरहर का आयात इस दौरान 32,699 टन का हुआ है। उड़द का आयात इस दौरान 7,043 टन का, 11,358 टन चना का आयात हुआ है। इस दौरान मसूर का आयात 33,206 टन का हुआ है।
चालू महीने के पहले सप्ताह 31 अक्टूबर से 6 नवंबर के दौरान पीली मटर का आयात 1,64,472 टन का हुआ था जबकि 24,382 टन अरहर का, 9,964 टन उड़द का और 10,295 टन चने के अलावा 28,696 टन मसूर का आयात हुआ था।
अतः पहले सप्ताह की तुलना में जहां मटर के आयात में बढ़ोतरी हुई है, वहीं चना, अरहर और मसूर का आयात भी ज्यादा मात्रा में हुआ है।
चालू महीने के पहले दो सप्ताह में ही 5,27,450 टन दलहन का आयात हो चुका है तथा जानकारों की माने तो नवंबर और दिसंबर महीने में दलनह का कुल आयात करीब 20 से 22 लाख टन का होने का अनुमान है, इसमें सबसे ज्यादा मात्रा पीली टन की होगी, लेकिन इस दौरान चना के साथ ही मसूर का आयात भी ज्यादा मात्रा में होगा, इसलिए आगे इनकी कीमतों में गिरावट ही आने का अनुमान है।..............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: