कुल पेज दृश्य

22 नवंबर 2016

क्रूड फिर से 50 डॉलर के करीब

ब्रेंट क्रूड फिर से 50 डॉलर के बेहद करीब पहुंच गया है। इसमें करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। इस महीने के अंत में ओपेक की बैठक में उत्पादन कटौती पर फैसले की संभावना से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। पिछले 1 हफ्ते में क्रूड करीब 8 फीसदी महंगा हो चुका है और फिलहाल इसका दाम 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आएगी जिसपर बाजार की नजर है।

सोने में भी हल्की बढ़त दिख रही है। इसका दाम 1215 डॉलर के ऊपर चला गया है। जबकि चांदी में करीब 1.5 फीसदी की जोरदार तेजी आई है। दरअसल डॉलर में दबाव से लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल्स का दाम उछल गया है। कॉपर 1 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। दूसरे मेटल में भी तेजी का रुख है।
इस बीच गेहूं की बढ़ती कीमतों पर काबू के लिए सरकार ने दिल्ली में दोगुना गेहूं की सप्लाई करने का एलान किया है। वहीं एक्सपोर्ट की उम्मीद में ग्लोबल मार्केट में सोयाबीन का दाम 1 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: