कुल पेज दृश्य

10 नवंबर 2016

चीनी का उत्पादन 225 लाख टन होने का अनुमान - पासवान

आर एस राणा
नई दिल्ली। पहली अक्टूबर से चालू हुए पेराई सीजन 2016-17 में देष में चीनी का उत्पादन 225.2 लाख टन होने का अनुमान है। खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्री रामविलास पासवान ने गुरुवार को चीनी की कीमतों की समीक्षा के बाद कहां कि देष में चीनी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है तथा इसके भाव स्थिर बने हुए हैं।
बैठक के बाद उन्होंने कहां कि चालू पेराई सीजन में पहली अक्टूबर को देष में 77.1 लाख टन चीनी का स्टॉक उपलब्ध था जबकि चालू पेराई सीजन में 225.2 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है। देष में चीनी की सालाना खपत करीब 255 लाख टन होगी। ऐसे में नए पेराई सीजन 2017-18 में पहली अक्टूबर 2017 को 47.3 लाख टन चीनी का स्टॉक होगा।
उन्होंने बताया कि चीनी मिलों में गन्ने की पेराई आरंभ हो गई है, तथा आगे चीनी का उत्पादन बढ़ेगा। आगामी सीजन में गन्ने की पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है तथा अक्टूबर 2017 से चालू होने वाला नया पेराई सीजन समय से चालू होगा।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: