कुल पेज दृश्य

10 सितंबर 2016

केंद्रीय भंडारण के स्टोरों पर दाल की कीमतों में कटौती का फैसला

अरहर की कीमतों में आई गिरावट से सरकार ने सफल और केंद्रीय भंडारण के स्टोरों पर दाल की कीमतों में कटौती का फैसला लिया है। ये स्टोर अब 105 रुपये किलो के भाव अरहर दाल बेच रही हैं। दरअसल मंडियों में अरहर की कीमतें करीब 7 हजार रुपए क्विंटल का भाव पर आ गया है। वहीं थोक में अरहर दाम 10 हजार रुपए क्विंटल के नीचे है। वहीं मूंग की कीमतों में आई गिरावट से मूंग दाल 60 रुपए किलो के स्तर पर आ गई है। माना ये जा रहा है कि अगले महीने से दाल की कीमतों में और गिरावट आ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: