कुल पेज दृश्य

15 सितंबर 2016

अगस्त में वनस्पति तेलों का आयात घटा

आर एस राणा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में स्टॉक ज्यादा होने के कारण अगस्त महीने में वनस्पति तेलों के आयात में कमी आई है। अगस्त महीने में 1,261,827 टन वनस्पति तेलों का आयात हुआ है जबकि पिछले साल अगस्त महीने में 1,374,049 टन वनस्पति तेलों का आयात हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार अगस्त महीने में खाद्य तेलों का आयात 1,248,951 टन का हुआ है जबकि 12,876 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ है। चालू तेल वर्ष 2015-16 के पहले दस महीनों में वनस्पति तेलों का आयात 4 फीसदी बढ़कर 12,165,555 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 11,725,065 टन वनस्पति तेलों का आयात हुआ था।
जुलाई के मुकाबले अगस्त महीने में आयाति तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। जुलाई महीने में जहां आरबीडी पामोली तेल का भाव भारतीय बंदरगाह पर 643 डॉलर प्रति टन था वहीं अगस्त महीने में इसका भाव बढ़कर 735 डॉलर प्रति टन हो गया। इसी तरह से क्रुड पाम तेल का भाव 642 डॉलर से बढ़कर 730 डॉलर प्रति टन हो गया। क्रुड पाम तेल और रिफाइंड तेल की कीमतों में अंतर कम होने के कारण रिफाइंड तेल का आयात लगातार बढ़ रहा है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: