कुल पेज दृश्य

17 सितंबर 2016

दलहन आयात में 60 फीसदी की कमी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 5 सितंबर से 11 सितंबर के दौरान दलहन आयात में 60.61 फीसदी की कमी आई है। इस दौरान दलहन का आयात घटकर केवल 51,458 टन का ही हुआ है जबकि चालू महीने के पहले सप्ताह में 1,30,625 टन का आयात हुआ था। इस दौरान अरहर का आयात 68.69 फीसदी घटकर केवल 3,693 टन का ही हुआ जबकि हरी मटर का आयात 41.51 फीसदी घटकर 2,597 टन का ही हुआ है। मुंबई में लेमन अरहर के भाव घटकर 975 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) रह गए। मुंबई में लेमन अरहर का कारोबार 7,200 रुपये प्रति क्विंटल पर हुआ, तथा इसमें 100 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: