कुल पेज दृश्य

12 सितंबर 2016

रबी फसलों के एमएसपी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी संभव

आर एस राणा
नई दिल्ली। रबी सीजन 2016-17 के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है। माना जा रहा है खरीफ में दलहन की बुवाई में हुई भारी बढ़ोतरी से उत्साहित केंद्र सरकार रबी दलहन की प्रमुख फसलों चना और मसूर के एमएसपी में बढ़ोतरी के अलावा बोनस की घोषणा भी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने दलहन के एमएसपी पर बोनस ज्यादा बढ़ाने का सुझाव दिया है।
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार रबी में दलहन की बुवाई में बढ़ोतरी हो इसके लिए चना के साथ मसूर के एमएसपी में बढ़ोतरी तो करेगी ही साथ 250 से 450 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस भी घोषित कर सकती है। इसके अलावा गेहूं, जौ, सरसों और सनफलावर के एमएसपी में 5 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।
रबी विपणन सीजन 2015-16 के लिए केंद्र सरकार ने चना का एमएसपी 3,425 रुपये, मसूर का एमएसपी 3,325 रुपये, सरसों का एमएसपी 3,350 रुपये, सनफलावर का 3,300 रुपये, गेहूं का 1,525 रुपये और जौ का एमएसपी 1,225 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था।..............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: