कुल पेज दृश्य

10 अगस्त 2016

राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में भारी बारिश

खेती और कमोडिटी बाजार के लिए अहम माने जाने वाले राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में भारी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों में खास करके राजस्थान में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में सबसे ज्यादा करीब आठ गुना ज्यादा बारिश हुई है। जबकि पूर्वी राजस्थान में 436 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। पूरे राज्य में इस सीजन के दौरान करीब 40 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है।  राजस्थान में ग्वार, जीरा, धनिया, कपास और सोयाबीन की खेती होती है। इन फसलों को नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है, लेकिन मूंग की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: