कुल पेज दृश्य

24 अगस्त 2016

ग्वार गम उत्पादों का निर्यात बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के तीसरे सप्ताह 15 अगस्त से 21 अगस्त के दौरान ग्वार गम उत्पादों (ग्वार गम पाउडर, स्पलिट और मील) के निर्यात में 45.21 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 6,925 टन का हुआ है जबकि चालू महीने के पहले सप्ताह में केवल 4,769 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था।
सूत्रों के अनुसार तीसरे सप्ताह में ग्वार गम पाउडर का निर्यात 4,506 टन का हुआ है तथा इस दौरान निर्यात सौदे 1,292.12 डॉलर प्रति टन की दर हुए हैं। इस दौरान 601 टन ग्वार स्पलिट का निर्यात हुआ है तथा इसके निर्यात सौदे औसतन 969.3 डॉलर प्रति टन की दर से और 1,818 टन ग्वार मील का निर्यात 506.59 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं। ग्वार गम पाउउर के निर्यात सौदे चालू महीने के तीसरे सप्ताह में पहले सप्ताह की तुलना में ज्यादा भाव पर हुए हैं।..........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: