कुल पेज दृश्य

13 अगस्त 2016

मध्य प्रदेष और महाराष्ट्र में उड़द की बुवाई बढ़ी, यूपी में घटी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में जहां मध्य प्रदेष, महाराष्ट्र और राजस्थान में उड़द की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है, वहीं अनुकूल मौसम के बावजूद भी उत्तर प्रदेष में उड़द की बुवाई पिछड़ रही है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में उड़द की बुवाई बढ़कर 31.56 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 24.78 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी।
प्रमुख उत्पादक राज्य मध्य प्रदेष में चालू खरीफ में उड़द की बुवाई बढ़कर 10.74 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 8.86 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी। महाराष्ट्र में उड़द की बुवाई बढ़कर 4.27 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में 2.44 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी। हालांकि उत्तर प्रदेष में उड़द की बुवाई चालू खरीफ में अभी तक केवल 5.87 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में 6.14 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी।
अन्य राज्यों राजस्थान में उड़द की बुवाई 3.86 लाख हैक्टेयर में, उड़ीसा में 1.31 लाख हैक्टेयर में, गुजरात में 1.72 लाख हैक्टेयर में और छत्तीसगढ़ में 1.02 लाख हैक्टेयर में उड़द की बुवाई हो चुकी है। आयातित उड़द के भाव मुंबई में षनिवार को 9,200 रुपये प्रति क्विंटल रहे जबकि मध्य प्रदेष की इंदौर मंडी में भाव 9,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
खरीफ सीजन में उड़द की रिकार्ड पैदावार देष में फसल सीजन 2012-13 में 14.3 लाख टन की हुई थी जबकि चालू खरीफ में हुई रिकार्ड बुवाई को देखते हुए पैदावार फसल सीजन 2012-13 के मुकाबले 10 से 15 फीसदी ज्यादा होने का अनुमान है।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: