कुल पेज दृश्य

05 अगस्त 2016

मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश में फिर से मॉनसून मेहरबान हो गया है। पिछले चौबिस घंटे के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में 150 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। वहीं इससे सटे मध्य महाराष्ट्र में करीब 200 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। भारतीय मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अबतक इस सीजन में मध्यप्रदेश में करीब 40 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: