कुल पेज दृश्य

06 अगस्त 2016

सोयाबीन की बुवाई महाराष्ट्र में बढ़ी, एमपी में घटी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में जहां महाराष्ट्र में सोयाबीन के बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है वहीं मध्य प्रदेष और राजस्थान में बुवाई में कमी आई है। हालांकि जानकारों के अनुसार बुवाई पिछले साल की तुलना में कम रह सकती है लेकिन जिस तरह से सोया डीओसी में निर्यात मांग कमजोर है, साथ ही अमेरिका में बंपर पैदावार का अनुमान है, उसे देखते हुए भारी तेजी की संभावना तो नहीं है लेकिन इस समय उत्पादक मंडियों में सोयाबीन का स्टॉक कम है जबकि डीओसी और सोया रिफाइंड तेल में मांग का समय है इसलिए भाव में कुछ सुधार आ सकता है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में सोयाबीन की बुवाई अभी तक 111.83 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले खरीफ सीजन में इस समय तक 110.70 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। प्रमुख उत्पादक राज्य मध्य प्रदेष में अभी तक 53.61 लाख हैकटेयर में सोयाबीन की बुवाई ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 58.07 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। महाराष्ट्र में चालू सीजन में अभी तक 38.24 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 33.55 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। राजस्थान में चालू खरीफ अभी तक 10.05 लाख हैक्टेयर में सोयाबीन की बुवाई हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 10.91 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: