कुल पेज दृश्य

04 अगस्त 2016

मॉनसून ने जोर पकड़ा, देश के 85% हिस्से में अच्छी बारिश

मॉनसून पूरे देश में सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इस दौरान मध्य महाराष्ट्र में चार गुना ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। गुजरात में भी स्थिति काफी तेजी से सुधर रही है।  भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ और कोंकण-गोवा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अनुमान है। इस सीजन के दौरान अबतक 50 फीसदी इलाकों में सामान्य बारिश हुई है, जबकि 35 फीसदी इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है जबकि सिर्फ 15 फीसदी ऐसे इलाके हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: