कुल पेज दृश्य

14 जुलाई 2016

उद्योग ने कपास के बकाया स्टॉक में की बढ़ोतरी

आर एस राणा
नई दिल्ली। कपास की कीमतों में चल रही तेजी के कारण उद्योग ने कपास के बकाया स्टॉक में तो बढ़ोतरी की है, साथ ही बुवाई भी पहले के अनुमान से ज्यादा होने का अनुमान लगाया है। कॉटन एडवाईजरी बोर्ड (सीएबी) के अनुसार कपास के नए सीजन के समय बकाया स्टॉक 43 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) बचेगा, जबकि पहले अनुमान 35 लाख गांठ कपास का स्टॉक बचने का था।
इसी तरह से सीएबी ने चालू सीजन में कपास की बुवाई 119.10 लाख हैक्टेयर में होने का अनुमान लगाया है जबकि पहले अनुमान 118.81 लाख हैक्टेयर का था। अतः ऐसे में एक बार हो सकता है कपास और रुई की कीमतों मंे कुछ नरमी आये, लेकिन जानकारों का मानना है कि कपास की बुवाई उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलावा आंध्रप्रदेष और तेलंगाना में भी कम होगी। अतः बुवाई तो पिछले साल की तुलना में कम रहेगी, जिससे कपास का उत्पादन लगातार चौथे साल कम होगा।ं
सीएबी के अनुसार नए सीजन में कपास की पैदावार 338 लाख गांठ होने का अनुमान है जबकि पहले उत्पादन का अनुमान 352 लाख गांठ का था। इसके अलावा देष में 15 लाख गांठ कपास का आयात होने का अनुमान है जबकि पहले आयात का अनुमान 11 लाख गांठ का था। इसी तरह से देष से कपास का निर्यात 68 लाख गांठ ही होने का अनुमान है जबकि पहले अनुमान 70 लाख गांठ का निर्यात होने का था। ..............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: