कुल पेज दृश्य

08 जुलाई 2016

मानसून से दलहन की बुवाई बढ़ी, कपास की पिछड़ी

आर एस राणा
नई दिल्ली। देषभर में मानसून छाने से जहां दलहन की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है, वहीं कपास और तिलहन की बुवाई अभी भी पिछड़ रही है। कपास की बुवाई चालू खरीफ में अभी तक केवल 67.89 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 87.83 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। दलहन की बुवाई में इस दौरान अच्छी बढ़ोतरी हुई है। देषभर में अभी तक 45.78 लाख हैक्टेयर में दलहन की बुवाई हो चुकी है जबकि पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि में इनकी बुवाई 43.68 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में अभी तक 406.27 लाख हैक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 431.82 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। तिलहनों की बुवाई भी अभी पिछड़ रही है। चालू खरीफ में तिलहनों की बुवाई अभी तक केवल 82.28 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुवाई 101.15 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी।
खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई चालू खरीफ में अभी तक 81.93 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 77.31 लाख हैक्टेयर में रोपाई हो पाई थी। मोटे अनाजों की बुवाई चालू खरीफ में अभी तक 75.02 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 77.80 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। गन्ने की बुवाई चालू खरीफ में 45.78 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले की समान अवधि में 43.68 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: