कुल पेज दृश्य

12 जुलाई 2016

मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र में जमकर बारिश, अब गुजरात का ऱुख

पिछले 2-3 साल सूखे का दौर देखने के बाद मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में जमकर बारिश हो रही है। मध्यप्रदेश में जहां अबतक सामान्य से करीब 80 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में भी करीब 50 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी भारी बारिश हो रहै है। इलाके की सभी नदिया ऊफान पर हैं। इसके अलावा राजस्थान और पंजाब में भी अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र समेत राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और गोवा में भारी बारिश होने का अनुमान है।  मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पूरे दक्षिण भारत को भिगोने के बाद मॉनसून अब गुजरात का रुख कर रहा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से सटे गुजरात के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। अबतक गुजरात में करीब 55 फीसदी बारिश की कमी देखी जा रही है। सौराष्ट्र और कच्छ के इलाके में तो सूखे जैसे हालात हैं। ऐसे में देश में कपास की बुआई करीब 50 फीसदी घट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: