कुल पेज दृश्य

11 जुलाई 2016

देश में अच्छी बारिश, एमपी और महाराष्ट्र में बाढ़ का खतरा

मॉनसून पूरे देश में सक्रिय हो चुका है और इसका असर भी दिख रहा है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और नासिक में बाढ़ जैसे हालात हैं। आंकड़ों की बात करें तो मध्यप्रदेश में इस सीजन सामान्य से 70 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है जबकि सूखे का सामना कर रहे विदर्भ में सामान्य से 43 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। गुजरात को छोड़कर पूरे देश में अच्छी बारिश हो रही है।  राजस्थान, पंजाब और दक्षिण भारत में भी भारी बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दस जुलाई तक देश के 63 फीसदी इलाकों में सामान्य बारिश हुई है जबकि 26 फीसदी इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। अगले 24 घंटे में मध्य भारत के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: