कुल पेज दृश्य

25 जुलाई 2016

ओएमएसएस के तहत 8.81 लाख टन गेहूं की बिक्री

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) अभी तक खुले बाजार बिक्री योजना के माध्यम से 8.81 लाख टन गेहूं बेच चुकी है। एफसीआई के अनुसार अभी तक हुई बिक्री में 5.23 लाख टन गेहूं की बिक्री बड़ी कंपनियों को की गई है जबकि 3.44 लाख टन गेहूं की बिक्री राज्यों को की गई है। इसके अलावा 13,250 टन गेहूं डेटीकेट मूंवमेंट में आधार पर बिका है।
21 जुलाई को जारी की गई निविदा में गेहूं की फ्लोर मिलों ने 1,698 से 1,707 रुपये प्रति क्विंटल की दर से निविदा भरी थी, जबकि पंजाब की फलोर मिलों ने रिजर्व भाव 1,640 रुपये प्रति क्विंटल की दर से निविदा भरी थी। मध्य प्रदेष की फ्लोर मिलों ने 1,640 से 1,730 रुपये, कर्नाटका की फलोर मिलों ने 1,894 से 1,943 रुपये, गुजरात की फलोर मिलों ने 1,792 से 1,813 रुपये, राजस्थान की फ्लोर मिलों ने 1,712 से 1,778 रुपये, हरियाणा की फ्लोर मिलों ने 1,640 से 1,655 रुपये, महाराष्ट्र की फ्लोर मिलों ने 1,840 से 1,894 रुपये प्रति क्विंटल की दर से निविदा भरी थी। .......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: