कुल पेज दृश्य

12 जुलाई 2016

केंद्र सरकार 5 लाख मक्का का आयात करेगी

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से 5 लाख टन मक्का का आयात करेगी। कॉमर्स एंड उद्योग मंत्री निरमला सीतारमण ने कहां कि घरेलू बाजार में मक्का की कीमतों में तेजी रोकने के लिए 5 लाख टन मक्का आयात की अनुमति दी है।
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक कपंनियों एमएमटीसी, एसटीसी और पीईसी के माध्यम से मक्का का आयात किया जायेगा। मालूम हो कि इस समय मक्का के आयात पर 50 फीसदी आयात षुल्क है लेकिन सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से मक्का का आयात अंडर टेरिफ कोटा स्कीम के तहत किया जायेगा। अंडर टेरिफ कोटा स्कीम के तहत मक्का का 0 फीसदी पर आयात होगा।
हालांकि जून महीने में सार्वजनिक कपंनी पीडीसी लिमिटेड ने 50,000 टन मक्का आयात के लिए निविदा आमंत्रित की थी लेकिन देष में जीएम मक्का का आयात पर प्रतिबंध होने के कारण इसमें सफलता नहीं मिली। सार्वजनिक कंपनियों नोन जीम मक्का का आयात करेंगी।..............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: