कुल पेज दृश्य

01 जुलाई 2016

चावल निर्यात 4.83 फीसदी बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के चौथे सप्ताह में देष से चावल के निर्यात में 4.83 फीसदी की तेजी आई है। इस दौरान देष से 2,78,317.87 टन चावल का निर्यात हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह 2,65,492.57 टन का हुआ था। इस दौरान बासमती चावल का निर्यात 38.39 फीसदी और गैर-बासिमती चावल का निर्यात 61.60 फीसदी का हुआ है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार बासमती चावल का निर्यात 1,06,871.95 टन का हुआ है जबकि गैर बासमती चावल का निर्यात 1,71,445.92 टन का हुआ है।
चालू वित वर्ष 2016-17 के पहले दो महीनों अप्रैल-मई में मूल्य के हिसाब से बासमती चावल के निर्यात में 16.11 फीसदी की कमी आई है। इस दौरान 3,901.30 करोड़ मूल्य का बासमती चावल का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में 4,650.61 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था। गैर बासमती चावल का निर्यात इस दौरान 19.16 फीसदी घटकर 2,217.91 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में 2,743.57 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: