कुल पेज दृश्य

13 जुलाई 2016

पूरे देश में मॉनसून पहुंचा, 12 जुलाई तक 4% ज्यादा बारिश

मध्य भारत को सराबोर करने के बाद बादलों ने अब उत्तर भारत का रुख कर लिया है। कल से उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने कल हिमाचल प्रदेश में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा 15 जुलाई से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी तेज बारिश का अनुमान है।  आपको बता दें आज मॉनसून पूरे देश में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है और 12 जुलाई तक देश में सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इस दौरान मध्यप्रदेश में सामान्य से करीब 85 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: