कुल पेज दृश्य

07 जुलाई 2016

सामान्य से 1% ज्यादा बारिश, गुजरात में कम बरसे बादल

देश में बारिश की कमी पूरी तरह से खत्म हो गई है। 6 जुलाई तक देश में सामान्य से 1 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। गुजरात को छोड़कर पूरे देश में अच्छी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने सामान्य का 107 फीसदी बारिश का अनुमान है। दरअसल इस साल मॉनसून एक हफ्ते देरी से आया था, लेकिन तेजी से 15 दिन पहले ही पूरे देश में अपनी मौजूदी दर्ज करा चुका है।  6 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 19 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है जबकि मध्य भारत में 4 फीसदी और दक्षिण भारत में 16 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 36 फीसदी, मध्यप्रदेश में सामान्य से 30 फीसदी और आंध्रप्रदेश में करीब 50 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। हालांकि गुजरात में अभी भी करीब 50 फीसदी बारिश की कमी बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा और केरल के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: