कुल पेज दृश्य

03 जून 2016

मौसम अपडेट- आज की जानकारी

अगले 48 घंटों में बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी और पूर्वी मध्य हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून के यहां पहुंचने के लिए स्थितियां सामान्य बन रही हैं. मानसून के केरल भी अगले 4 से पांच दिनों में पहुंचने की संभावना भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है. वहीं, अगर आज दिनभर रहने वाले मौसम की बात करें… तो तटीय कर्नाटक,केरल और लक्षद्वीप के कुछेक इलाकों में ते बारिश होेने की संभावना है. जबकि गांगेय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंतरिक कर्नाटक के उत्तरी हिस्सों में कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक ओडिशा के आंतरिक इलाकों में कुछ जगहों पर गर्म हवाएं चल सकती है. वहीं, अगर गुरुवार को दिनभर रहे मौसम की बात करें… तो राजस्थान के चुरू, महाराष्ट्र के चंद्रपुर और तेलंगाना के रामागुंडम में देश में सबसे ज्यादा तापमान रहा. इन तीनों जगहों पर तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. उधर, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर बर्फबारी या फिर बारिश हुई है. इसके अलावा उत्तरी कर्नाटक के ज्यादातर हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप में भी कई जगह बारिश रिकॉर्ड की गई.

कोई टिप्पणी नहीं: