कुल पेज दृश्य

27 जून 2016

मध्य भारत में कमजोर मॉनसून से बढ़ी चिंता

मॉनसून राजस्थान तक दस्तक दे चुका है। हालांकि इस सीजन देश में सामान्य से 16 फीसदी कम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा चिंता, मध्य भारत को लेकर है, जहां 1-26 जून तक सामान्य से 30 फीसदी कम बारिश हुई है। इसमें भी गुजरात की स्थिति बेहद खराब है, जहां सामान्य से करीब 80 फीसदी कम बारिश हुई है। मॉनसून में देरी का असर बारिश पर पड़ा है। वहीं दाल और तिलहन की खेती के लिहाज से अहम माने जाने वाले विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में सामान्य से 30-40 फीसदी तक कम बारिश हुई है। पूर्वी मध्सप्रदेश और ओडिशा में भी स्थिति चिंताजनक है।

कोई टिप्पणी नहीं: