कुल पेज दृश्य

16 जून 2016

मक्का की कीमतों में और तेजी संभव, हालांकि निर्यात घटा

आर एस राणा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में मक्का की कीमतों में आई तेजी का असर मक्का के निर्यात पर पड़ा है। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 6 जून से 16 जून के दौरान देष से मक्का के निर्यात में कमी आकर कुल निर्यात 4,500 टन का ही हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में निर्यात 6,192 टन का हुआ था। सूत्रों के अनुसार इस दौरान मक्का के निर्यात सौदे औसतन 215.35 डॉलर प्रति टन एफओबी की दर से हुए हैं तथा प्रमुख आयातक देषों में नेपाल और मलेषिया हैं।
उत्तर प्रदेष के साथ ही पंजाब में समर मक्का की आवक चल रही है जबकि अगले सप्ताह में हिमाचल में भी आवक षुरु हो जायेगी। उत्तर भारत में इस समय पोल्ट्री फीड निर्माताओं की मांग तो कमजोर है लेकिन स्टॉकिस्ट खरीद कर रहा है इसलिए भाव तेज बने हुए हैं। दिल्ली में मक्का के भाव गुरुवार को 1,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
दक्षिण भारत में मक्का का स्टॉक कमजोर है जबकि मानसूनी बारिष के बाद से स्टार्च और पोल्ट्री की मांग लगातार बढ़ रही है। इसलिए दक्षिण भारत में मक्का की की कीमतों मंे और तेजी आने का अनुमान है। इस समय बिहार की मंडियों मंे भी मक्का की दैनिक आवक कम हो गई है। बिहार की गुलाबबाग मंडी में मक्का के भाव 1,350 से 1,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए जबकि आंध्रप्रदेष की निजामाबाद मंडी में 1,560 से 1,605 रुपये, दावणगिरी 1,690 रुपये, करीमनगर 1,640 रुपये, सांगली 1,750 रुपये, जलगांव 1,670 रुपये और मल्कापुर में भाव 1,670 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: