कुल पेज दृश्य

03 जून 2016

मॉनसून

मॉनसून अगले 4-5 दिन में केरल पहुंच जाएगा। मॉनसून को आगे बढ़ने के लिए माहौल अनुकूल है। हालांकि स्काईमेट के मुताबिक मॉनसून केरल पहुंच चुका है। पिछले दो दिनों से वहां भारी बारिश हो रही है। आज भी कर्नाटक और केरल में भारी बारिश जारी है।  आज भारतीय मौसम विभाग ने मॉनसून का दूसरा पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून 4-5 दिन में केरल में दस्तक दे सकता है। केरल में मॉनसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। अल नीनो का खतरा टल गया है और मॉनसून 48 घंटे में बंगाल की खाड़ी में बढ़ेगा।  मौसम विभाग का कहना है कि इस साल बारिश 106 फीसदी होने का अनुमान है। सामान्य से ज्यादा बारिश की 96 फीसदी संभावना है। जून-सितंबर में मॉनसून सामान्य से ज्यादा रहेगा। जुलाई में 107 फीसदी और अगस्त में 104 फीसदी बारिश होगी।  मौसम विभाग के मुताबिक इस साल उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 108 फीसदी बारिश की उम्मीद है। पूर्वात्तर में 94 फीसदी बारिश होने का अनुमान है, जबकि मध्य भारत में 113 फीसदी बारिश होने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: