कुल पेज दृश्य

25 जून 2016

महाराष्ट्र में चना का स्टॉक 50 फीसदी कम

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में चना की पैदावार में आई कमी के कारण महाराष्ट्र की मंडियों में चना का स्टॉक पिछले साल की तुलना में करीब 50 फीसदी कम है। जानकारों के अनुसार महाराष्ट्र की लातूर मंडी में चना की दैनिक आवक केवल 1,000 से 1,500 बोरी की हो रही है तथा भाव 6,850 से 6,900 रुपये प्रति क्विंटल रहे। माना जा रहा है कि आगामी महीने में चना दाल में मांग ज्यादा रहेगी, इसलिए भाव में अभी और भी तेजी आने का अनुमान है। आस्ट्रेलिया से आयातित चना का भाव मुंबई में 7,050 रुपये प्रति क्विंटल रहा.................आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: