कुल पेज दृश्य

02 मई 2016

चावल निर्यात में 22.69 फीसदी की बढ़ोतरी


आर एस राणा
नई दिल्ली। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में चावल की निर्यात मांग में 22.69 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार 18 अप्रैल से 21 अप्रैल के दौरान देष से 1,84,279.08 टन चावल का निर्यात हुआ है जबकि इसके पिछले सप्ताह में केवल 1,50,188.68 टन चावल का निर्यात हुआ था। तीसरे सप्ताह में हुए चावल के कुल निर्यात में बासमती की हिस्सेदारी 38.47 फीसदी फीसदी और गैर बासमती की हिस्सेदारी 61.52 फीसदी है। इस दौरान देष से 70,895.69 टन बासमती और 1,13,383.39 टन गैर-बासमती चावल का निर्यात हुआ है।
बासमती चावल के मुख्यत आयात तक देष इस दौरान साउदी अरब, यूएई और कोरिया है जबकि गैर बासमती चावल का निर्यात अफ्रीकी देषों को ज्यादा हुआ है।
मूल्य के हिसाब से चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान देष से बासमती के साथ ही गैर-बासमती चावल के निर्यात में कमी आई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार चालू वित वर्ष 20015-16 के अप्रैल से फरवरी के दौरान देष से केवल 20,999.92 करोड़ रुपये मूल्य का बासमती चावल का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में 25,081.03 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। इसी तरह से गैर बासमती चावल निर्यात चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान 13,570.72 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष 2014-15 के अप्रैल से फरवरी के दौरान 18,872.40 करोड़ रुपये का हुआ था।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: