कुल पेज दृश्य

30 अप्रैल 2016

ग्वार गम के निर्यात में आई गिरावट


आर एस राणा
नई दिल्ली। ग्वार गम के निर्यात में पिछले कई महीनों से कमी देखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार अक्टूबर 2015 में देष से 30 हजार टन ग्वार गम का निर्यात हुआ था जबकि इस समय इसका निर्यात हर महीने करीब 17 हजार टन का ही हो रहा है। जानकारों के अनुसार पिछले कुछ महीनों से कच्चे तेल की कीमतें मजबूत हो रही है, साथ ही चालू सीजन में भाव ग्वार सीड के कम रहे हैं जिससे ग्वार सीड की पैदावार भी कम ही रहेगा। वैसे भी विष्व बाजार में ग्वार गम की उपलब्धता अब कम हो रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ा और सुधार आने पर देष ग्वार गम की मांग में बढ़ोतरी होगी जिससे असर कीमतों पर पड़ सकता है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: