कुल पेज दृश्य

04 अप्रैल 2016

उत्तर प्रदेष में मटर की पैदावार कम होने की आषंका

मूंग में इस महीने रह सकती है तेजी
आर एस राणा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेष में चालू रबी में मटर की पैदावार कम होने का अनुमान है। व्यापारियों के अनुसार चालू सीजन में दिसंबर-जनवरी में बारिष नहीं होने के कारण मटर की प्रति हैक्टेयर उत्पादकता में कमी आई है इसलिए चालू रबी में कुल पैदावार पिछले साल की तुलना में कम रहेगा। उत्तर प्रदेष की कानपुर मंडी में मटर की दैनिक आवक 2,000 से 3,000 बोरिया की हो रही है जबकि सोमवार को भाव 3,200 से 3,250 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
स्टॉकिस्टों के साथ ही मिलों की अच्छी मांग से मूंग में भी तेजी का रुख बना हुआ है। व्यापारियों का मानना है कि मूंग की कीमतें इस महीन के मध्य तक तेज रहेगी। मौजूदा कीमतों में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की और तेजी आ सकती है। हालांकि नई फसल की आवक 2 महीने बाद बनेगी लेकिन माना जा है कि मई में भाव घटेंगे। राजस्थान की मेड़ता सिटी मंडी में मूंग के भाव 6,900 से 7,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: