कुल पेज दृश्य

27 अप्रैल 2016

कपास निर्यात में गिरावट दर्ज की गई


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 11 अप्रैल से 17 अप्रैल के दौरान कपास के निर्यात में कमी देखी गई। इस दौरान देष से 0.468 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) कपास का निर्यात हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह 4 अप्रैल से 10 अप्रैल के दौरान निर्यात 0.760 गांठ का हुआ था।
देष से 11 अप्रैल से 17 अप्रैल के दौरान सबसे ज्यादा कपास का आयात बंगलादेष ने 0.20 लाख गांठ का किया है जबकि अन्य निर्यात इस दौरान पाकिस्तान को 0.12 लाख गांठ, वियतनाम को 0.06 लाख गांठ और चीन को 0.03    लाख गांठ का हुआ है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: