कुल पेज दृश्य

25 अप्रैल 2016

गेहूं निर्यात में आया सुधार

आर एस राणा
नई दिल्ली। नई फसल आने के बाद से देष से गेहूं के निर्यात में भी सुधार आया है। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 11 से 17 अप्रैल 2016 के दौरान 7,077.06 टन गेहूं का निर्यात हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 817.8 टन गेहूं का निर्यात हुआ था। इस दौरान गेहूं के निर्यात सौदे 286.44 डॉलर प्रति टन एफओबी की दर से हुए हैं तथा भारत से सबसे ज्यादा आयात इस दौरान यूएई, ताइवान, यूके, नेपाल और बहरीन तथा कुवैत ने किया है। दक्षिण भारत की रोलर फ्लोर मिलों ने मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में आस्ट्रेलिया से 257.08 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ की दर से गेहंू का आयात किया था तथा अप्रैल में कोई आयात सौदे नहीं किए हैं।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: