कुल पेज दृश्य

01 अप्रैल 2016

महीने भर में आयातित दलहन के भाव 400 से 1,000 रुपये तेज

दिसंबर में रिकार्ड 10 लाख टन दलहन का आयात हुआ
आर एस राणा
नई दिल्ली। महीने भर में आयातित चना के साथ ही अरहर, उड़द और मसूर की कीमतों में भारी तेजी आई है। मुंबई में आस्ट्रेलियाई चना के भाव पहली मार्च को 4,425 से 4,450 रुपये प्रति क्विंटल थे जबकि गुरुवार को भाव बढ़कर 4,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान उड़द के भाव 9,800 से 10,000 रुपये बढ़कर 10,500 से 10,600 रुपये तथा लेमन अरहर के भाव 7,500 से बढ़कर 8,450 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। मसूर के भाव इस दौरान 4,550 से 4,650 रुपये से बढ़कर 5,400 से 5,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। कनाडा की येलो मटर का भाव 2,651-2,661 रुपये से बढ़कर 2,801 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।
चालू वित वर्ष 2015-16 के दिसंबर महीने में देष में रिकार्ड 10 लाख टन दलहन का आयात हुआ। कृषि मंत्रालय के अनुसार अप्रैल से नवंबर के दौरान देष में 34.12 लाख टन दालों का आयात हुआ था जबकि अप्रैल से दिसंबर के दौरान आयात बढ़कर 44.1 लाख टन का हो गया।
वित वर्ष 2014-15 के अप्रैल से दिसंबर के दौरान 36.6 लाख टन दलहन का आयात हुआ था जबकि वित वर्ष 2014-15 में कुल आयात 45.8 लाख टन का हुआ था। मंत्रालय के अनुसार चालू वित वर्ष 2015-16 में दलहन का रिकार्ड आयात 52 से 55 लाख टन होने का अनुमान है।
चालू वित वर्ष 2015-16 के अप्रैल से नवंबर के दौरान हुए कुल आयात में 14.56 लाख टन मटर, 3.75 लाख टन चना, 4.37 लाख टन मूंग और उड़द तथा 6.21 लाख टन मसूर थी जबकि अरहर का आयात इस दौरान 3.54 लाख टन का हुआ था।
वित वर्ष 2014-15 में देष में मटर का आयात 19.51 लाख टन,     चना का 4.18 लाख टन का, मूंग और उड़द का 6.22 लाख टन का, मसूर का 8.16 लाख टन का और अरहर का 5.75 लाख टन का आयात हुआ था।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: