कुल पेज दृश्य

28 अप्रैल 2016

गुंटूर में 39 लाख बोरी लालमिर्च की हो चुकी है आवक

आर एस राणा
नई दिल्ली। मंडी सूत्रों के अनुसार चालू सीजन में मध्य अप्रैल 2016 तक आंध्रप्रदेष की गुटूर मंडी में 39.95 लाख बोरी (एक बोरी-40 किलो) लालमिर्च की आवक चुकी है। इस समय दैनिक आवक कम हो रही है तथा तेजा क्वालिटी में घरेलू मसाला निर्माताओं के साथ ही निर्यातकों की मांग अच्छी बनी हुई है।
गुरुवार को गुंटूर मंडी में लालमिर्च की दैनिक आवक घटकर 30 हजार बोरी की हुई जबकि 341 क्वालिटी की लालमिर्च के भाव 8,000 से 13,000 रुपये, तेजा क्वालिटी के 7,800 से 12,200 रुपये, एस-10 क्वालिटी के भाव 9,000 से 12,200 रुपये, ब्याडगी क्वालिटी की लालमिर्च के भाव 8,000 से 13,200 रुपये और फटकी क्वालिटी के भाव 5,500 से 8,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: