कुल पेज दृश्य

18 अप्रैल 2016

चीनी उत्पादन 21.24 लाख टन कम


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन 2015-16 में 15 अप्रैल तक देषभर में केवल 243.44 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 21.24 लाख टन कम है। पिछले साल की समान अवधि में 264.68 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
इंडियन षुगर मिल्स एसोसिएषन (इस्मा) के अनुसार सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में 15 अप्रैल तक 83.60 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल इस समय तक 99.61 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। अतः राज्य में चालू पेराई सीजन में 16.01 लाख टन चीनी का उत्पादन कम हुआ है।
उत्तर प्रदेष में चालू पेराई सीजन में अभी तक 67.75 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जोकि पिछले साल के लगभग बराबर ही है। कर्नाटका में अभी तक 40 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल इस समय तक 45.86 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। आंध्रप्रदेष में 8.10 लाख टन और तमिलनाडु में 9.25 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। विष्व बाजार में चीनी की कीमतों में आए सुधार से चालू पेराई सीजन में अभी तक करीब 13.5 लाख टन की निर्यात षिपमेंट भी हो चुकी हैं।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: