कुल पेज दृश्य

29 अप्रैल 2016

गेहूं की सरकारी 200 लाख टन के पार


आर एस राणा
नई दिल्ली। पंजाब से गेहूं की सरकारी खरीद में तेजी आई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) चालू रबी विपणन सीजन 2016-17 में अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 201.46 लाख टन गेहूं की खरीद कर चुकी है।
एफसीआई के अनुसार अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब से 95.31 लाख टन, हरियाणा से 63.38 लाख टन, उत्तर प्रदेष से 2.95 लाख टन,     मध्य प्रदेष से 35.50 लाख टन और राजस्थान से 4.23 लाख टन गेहूं खरीदा गया है। अभी तक हुई कुल खरीद में पिछले साल की तुलना में जहां पंजाब और हरियाणा से खरीद बढ़ी है वहीं मध्य प्रदेष से खरीद में कमी आई है। पिछले साल की समान अवधि में पंजाब से 56.02 लाख टन, हरियाणा से 52.80 लाख टन, उत्तर प्रदेष से 3.34 लाख टन और मध्य प्रदेष से 41.91 लाख टन तथा राजस्थान से 4.13 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी।
मलूम हो कि पिछले रबी विपणन सीजन में एमएसपी पर कुल 280.87 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी जिसमें पंजाब से कुल खरीद 103.43 लाख टन, हरियाणा से 67.77 लाख टन, उत्तर प्रदेष से 22.67 लाख टन, मध्य प्रदेष से 73.09 लाख टन और राजस्थान से 13 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: