कुल पेज दृश्य

12 मार्च 2016

आस्ट्रेलिया में चना उत्पादन 9.69 लाख टन होने का अनुमान


आर एस राणा
नई दिल्ली। प्लसेज आस्ट्रेलिया के अनुसार चाल सीजन में चना की पैदावार के लिए प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों क्वींसलैंड और साउथ वेल्स में मौसम काफी अच्छा है। अतः बुवाई में हुई बढ़ोतरी के साथ ही अनुकूल मौसम को देखते हुए चालू सीजन में आस्ट्रेलिया में चना की पैदावार बढ़कर 9.69 लाख टन होने का अनुमान है जोकि पहले अनुमान 9.40 लाख टन से ज्यादा है।
चालू सीजन में आस्ट्रेलिया में चना की बुवाई 70 फीसदी बढ़कर 6.14 लाख हैक्टेयर में हुई थी। बुवाई में प्रमुख बढ़ोतरी का कारण पिछले साल चना के भाव उंचा होना है। भारतीय मांग से पिछले साल चना की कीमतों में आस्ट्रेलिया में काफी तेजी आई थी।
उधर कनाडा में चना की पैदावार घटकर 90,000 टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल कनाड़ा में 1.31 लाख टन चने की पैदावार हुई थी।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: