कुल पेज दृश्य

02 मार्च 2016

केस्टर तेल का निर्यात 8 फीसदी बढ़ा


आर एस राणा
नई दिल्ली। फरवरी महीने में केस्टर तेल के निर्यात में 8.14 फीसदी की बढ़ोतरी होकर निर्यात 43,500 टन का हुआ है। फरवरी महीने में केस्टर तेल के निर्यात सौदे 1,151.47 डॉलर प्रति टन की दर से हुए है। जानकारों के अनुसार इस समय चीन के साथ ही यूरोपीय यूनियन और अमेरिका की आयात मांग अच्छी बनी हुई है।
हालांकि केस्टर तेल के निर्यात में जरुर बढ़ोतरी हो रही है लेकिन उत्पादक मंडियों में केस्टर सीड की कीमतों में गिरावट ही बनी हुई है। महीने भर में उत्पादक मंडियों में इसकी कीमतों में 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। उत्पादक मंडियों में केस्टर सीड के भाव घटकर 3,000 से 3,050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: