कुल पेज दृश्य

23 मार्च 2016

चालू सीजन में 20 लाख टन चीनी निर्यात का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन (अक्टूबर से सितंबर) 2015-16 में देष 19 से 20 लाख टन चीनी निर्यात होने का अनुमान है। इंडियन षुगर मिल्स एसोसिएषन (इस्मा) के अनुसार अभी तक 14 लाख टन चीनी के निर्यात सौदे हो चुके हैं तथा आगामी महीनों में करीब 5 से 6 लाख टन चीनी का निर्यात और होने का अनुमान है।
विष्व बाजार में चीनी के भाव में आई तेजी से निर्यात बढ़ने की संभावना है। विष्व बाजार में सफेद चीनी का भाव बढ़कर 457 डॉलर प्रति टन और रॉ-षुगर का भाव 16.58 सेंट प्रति पाउंड हो गए हैं। दिल्ली में बुधवार को एम ग्रेड चीनी के भाव 3,450 से 3,500 रुपये और उत्तर प्रदेष में एक्स फैक्ट्री भाव 3,200 से 3,300 रुपये प्रति क्विंटल रहे।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: