कुल पेज दृश्य

10 फ़रवरी 2016

मार्च में मक्का की कीमतों में गिरावट आने का अनुमान


आर एस राणा
नई दिल्ली। मार्च में बिहार में रबी मक्का की आवक बनेगी जिससे कीमतों में गिरावट आने की आषंका है। हालांकि रबी मक्का की कुल बुवाई में कमी आई है लेकिन रबी के प्रमुख उत्पादक राज्य बिहार में इसकी बुवाई में बढ़ोतरी हुई है।
आंध्रप्रदेष की निजामाबाद मंडी में बुधवार को मक्का के भाव 1,455 से 1,550 रुपये, दावणगिरी मंडी में 1,485 रुपये, करीमनगर मंडी में 1,495 रुपये, गुलाबबाग मंडी में 1,550 से 1,608 रुपये, जलगांव मंडी में 1,490 रुपये और मल्कापुर मंडी में 1,480 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
सार्वजनिक कंपनी पीईसी लिमिटेड द्वारा कर रहित मक्का की खेप भी चालू महीने के आखिर तक आ जायेगी, साथ ही मार्च में बिहार में मक्का की नई फसल की आवक भी षुरु होगी। इसलिए मक्का की मौजूदा कीमतों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने की आषंका है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में मक्का की कुल बुवाई 14.83 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल रबी में इसकी बुवाई 14.92 लाख हैक्टेयर में हुई थी। बिहार में रबी में इसकी बुवाई बढ़कर 4.38 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 4.23 लाख हैक्टेयर में हुई थी। रबी में बिहार के अलावा मक्का की पैदावार आंध्रप्रदेष, कर्नाटका, महाराष्ट्र और तेलंगाना में ज्यादा होती है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: