कुल पेज दृश्य

11 फ़रवरी 2016

राजस्थान के जोधपुर और नागौर में जीरा की बुवाई कम



आर एस राणा
नई दिल्ली। राजस्थान के प्रमुख जीरा उत्पादक क्षेत्रों जोधपुर और नागौर में बुवाई इस बार कम हुई है। सूत्रों के अनुसार किसानों ने जीरा के बजाए मेथी की फसल को तरजीह दी है जिससे इसकी बुवाई में कमी आई है। जोधपुर में पिछले साल जीरा की बुवाई 135000 हैक्टेयर में हुई थी जबकि चालू सीजन में इसकी बुवाई 130000 हैक्टेयर में ही हुई है। इसी तरह से नागौर में चालू सीजन में जीरा की बुवाई 37,985 हैक्टेयर में हुई जबकि पिछले साल इसकी बुवाई 41,850 हैक्टेयर में हुई थी।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: