कुल पेज दृश्य

24 फ़रवरी 2016

चना की कीमतों में 500 रुपये की गिरावट आने की संभावना


आर एस राणा
नई दिल्ली। कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेष की मंडियों में नए चना की आवक होने से मार्च महीने में इसकी कीमतों में करीब 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने की संभावना है। दिल्ली के लारेंस रोड पर बुधवार को चना के भाव 4,500 से 4,600 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा दैनिक आवक 25 मोटरों की हुई।
प्रमुख उत्पादक राज्यों में दलहन पर स्टॉक लिमिट लगी हुई है जिसकी वजह से मिलर्स के साथ ही स्टॉकिस्ट भी चना की खरीद से परहेज कर रहे हैं। मौसम अनुकूल रहा तो आगामी दिनों में मंडियों में चना की दैनिक आवक बढ़ेगी। कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों में नई फसल की आवक अच्छी हो रही है जबकि मार्च में मध्य प्रदेष की मंडियों में नए चने की आवक बढ़ेगी। ऐसे में आगामी दिनों में इसकी कीमतों में करीब 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने का अनुमान है। महाराष्ट्र की लातूर मंडी में बुधवार को चना का भाव 4,325 रुपये, नागपूर मंडी में 4,275 रुपये तथा मध्य प्रदेष की इंदौर मंडी में 4,200 रुपये, राजस्थान की जयपुर मंडी में 4,500 रुपयये और कर्नाटका की गुलबर्गा मंडी में भाव 4,360 रुपये प्रति क्विंटल रहे। आस्ट्रेलिया से आयातित चना के भाव मुंबई में 4,375 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2015-16 में चना की पैदावार बढ़कर 80.9 लाख टन होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2014-15 में इसकी पैदावार 73.3 लाख टन की हुई थी।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: